Sikhapur, Sagar Raipur, S.R.N.Bhadohi, Uttar Pradesh-221310
Sant Ravidas Nagar, Uttar Pradesh
05414232131
Contact: Ramsurat, Jaiprakash & Ravindra Kumar ( Chief Functionary )
Mobile Number: 9454836587
E-mail: krssjp121@gmail.com
Website: www.krssjp121.com.in
Activities:
समाज कल्याण विभाग तथा केन्द्रीय एवं राज्य समाज कल्याण सलाहकार बोर्ड विकास मंत्रालय द्वारा संचालित बाल एवम महिला कल्याण कार्यक्रमों का भागीदारी करना! विभिन्न सरकारी योजनाओ के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों के लिए पुनर्वास केन्द्रों की निःशुल्क स्थापना करना समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निःशुल्क आयोजन करना तथा संगीत विद्यालय की स्थापना करना समाज में खेल भावना एवम स्वास्थ के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन करना पर्यावरण प्रदुषण के प्रति जागरूकता एवम प्रदुषण से होने वाले नुकसान पर प्रदर्शनी शिविर का आयोजन एवम वृक्षारोपण करना महिलाओ के विकास के लिए सिलाई -कढ़ाई ,कटाई , पेंटिंग ,ब्युटीपार्लर ,काष्टकला आदि की शिक्षण -प्रशिक्षण एवम् हस्त शिल्प की निःशुल्क ब्यवस्था करना बालक -बालिकाओ के शैक्षणिक विकास के लिए प्रारंभिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक के विद्यालय की स्थापना करना तथा उसका संचालन करना बालक बालिकाओ के लिए कम्पूटर हार्ड वेयर/साफ्ट वेयर एवम तकनिकी शिक्षा की जानकारी प्रदान करना एवम उन्हें स्वरोजगार परक बनाने का प्रयास करना पिछड़े वर्ग,अल्पसंख्यक ,अनुसूचित जाति एवम अनुसूचित जन जाति के लिय सरकार द्वारा चलाये जारहे कार्यकर्मो के अनुसार उनकी सहायता करना एवम उन्हें निःशुल्क मार्ग दर्शन देना