c/o DK Deshmukh, circuit house road,
Guna, Madhya Pradesh
8109752714
Contact: Ms Priyanka Jain ( Chief Functionary )
Mobile Number: 8109752714
E-mail: priyanka@paramngo.org
Website: www.paramngo.org
Activities:
1. विभिन्न वर्गो के लिये अव्श्यकतानुसार समय-समय पर विभिन्न विषयो जेसे – शिक्षा स्वास्थ्य स्वचछता, पर्यावरण, नशा मुक्ति , उर्जा संरक्षण / वेकल्पिक उर्जा , पशु स्वास्थ , पशु नस्ल मे सुधार , म्रदा एवं फ़सल संरक्षण, जल एवं जल स्त्रोंतो का संरक्षण आदि पर जागरुकता एवं प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम संचालित करना 2 समिति के माध्यम से स्कूलो, कालेजॊं का तथा अनॊपचारिक शिक्षा केंद्रॊ जेसे – साक्षरता केंद्र, संस्कार शिक्षा केंद्र आदि का संचालन करना 3 शिक्षा से वंचित अथवा शाला त्यागी बच्चॊ / व्यस्कॊ को पुनः ऒपचारिक अथवा अनऒपचारिक शिक्षा से जॊड्ने के लिये कार्य करना 4 विभिन्न बिमारियॊं के प्राथमिक इलाज एवं रोकथाम हेतु आवश्यकतानुसार समय समय पर स्वास्थ शिविरॊं तथा पशु स्वास्थ शिविरॊं का आयोजन करना 5 विभिन्न बिमारियों जेसे , मलेरिया , पॊलियॊ , स्वाईन फ़्लु , वेक्टर जनित बिमारियॊं आदि कॊ रोकथाम हेतु जागरुकता एवं प्रशिक्ष्ण कार्यक्रम आयोजित करना 6 प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित करना 7 कुपोषित बच्चो के पुर्नःवास हेतु पोषण पुर्नःवास केन्द्र संचालित करना 8 पंचायती राज प्रतिनिधियों , स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं , शिक्ष्कॊं, पालक – शिक्ष्क संघ , स्वयंसेवी संगठ्नॊं, आदि की क्षमताव्रदि हेतु समय समय पर आवश्यकतानुसार प्रशिक्ष्ण आयोजित करना 9 ऊर्जा, जल , पर्यावरण संरक्षण हेतु समस्त कार्य करना 10 विभिन्न शासकीय योजनाओं / कार्यक्रमों , क्रषि / जल / पर्यावरण / ऊर्जा संरक्षण आदि के क्ष्ेत्रो मे नई तकनीकॊं एवं जन समुदाय की आवश्यकता के अनुसार जानकारी देने हेतु सूचना केंद्रों को संचालन करना 11 क्रषि, ऊर्जा , जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु एसी तकनीकॊ का विकास एवं प्रचार-प्रसार करना जिससे कम लागत में उच्च उत्पादन / परिणाम प्राप्त किया जा सकें 12 विभिन्न फ़सलॊ की उच्च तकनीक , फ़सल चक्र , फ़सल पद्वति व फ़सल प्रणाली में बदलाव के लिये वेकल्पिक फ़सलॊं की व्यवस्था करना एवं नवीन क्रषि उपकरणॊं से अवगत कराना 13 पॊध संरक्षण तकनीकॊं की जानकारी एवं विकास जेव विविधता विकास व अन्य क्रषि आधारित उद्यमॊं के विकास के लिये संबंधित विभागो ओर योजनाऒं से समन्वय स्थापित करना 14 जेविक खेती के विस्तार हेतु सभी कार्य जेसे – जेविक कीट्नाशकॊ खाद आदि की व्यवस्था व उन्न्त किस्मॊ की जानकारी के लिये शिविर आयोजित करना 15 बीज उत्पादन एवं उसके मार्गदर्शन , एवं प्रशिक्ष्ण प्रदान करना 16 ऒषधीय पॊधो की खेती कॊ प्रोत्साहित करना 17 ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रमॊं को राज्य एवं केंद्र की सहायता से संचालित करना 18 सामाजिक रुप से कमजॊर वर्गॊ – व्रद्वों , निराश्रितों , विधवा / परितग्यता एवं बालकॊ व महिलाऒं के कल्याण एवं एवं उत्थान के लिये कर्यक्रम चलाना, तथा उनके कल्याण एवं पुर्नःवास के लिये आश्रमॊ व्यवसायिक प्रशिक्ष्ण केन्द्रॊ का संचालन करना 19 निःश्क्त जनॊ के कल्याण एवं पूर्नःवास हेतु आवासीय विद्यालयों एवं व्य्वसायिक प्रशिक्ष्ण केन्द्रों का संचालन करना 20 विभिन्न विषयों पर आवश्यकतानुसार एवं समय – समय पर वर्कशाप , सेमिनार , कान्फ़्रेन्स , साहित्य्क व सांस्क्रतिक कार्यक्रमों / प्रतियोगिताऒं . खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन / प्रबंध करना 21 बालवाडी , आंगनवाडी , झूलाघर , व्यवसायिक प्रशिक्ष्ण केन्द्र जेसे – सिलाई सेंटर , ब्यूटी पार्लर आदि का संचालन करना 22 किशॊर , किशोरिया , युवाओ एवं महिलाओ के परामर्श के लिये संचालित करना 23 आपदा प्रबंधक के मुद्दॊ पर जन समुदाय कॊ प्रशिक्ष्ण प्रदान करना 24 सामाजिक विकास एवं जन कल्याण हेतु कार्यक्रमॊ का संचालन करना 25 विभिन्न सरकारी तथा गेर सरकारी संस्थाऒ द्वारा संचालित कार्यक्रमॊ का एवं उनके लिये शोध , अनुसंधान करना 26 क्ष्ेत्र में कार्यरत सरकारी तथा गेर सरकारी संस्थाऒ के साथ समन्वय हेतु कार्य करना 27 उपरोक्त उद्वेश्यॊ की पूर्ति के लिये अन्य आव्श्यक व संबंधित कार्य करना