NGO Management - Indian NGO Funding Training Agencies Database

NGO Portal is a comprehensive knowledgebase of NGO’s and Non-Profits from India and around the world.
It contains a wealth of information regarding NGOs, NGO management, finalcial and legal aspects.
Contact  |  Sitemap
NGO Portal is a comprehensive knowledgebase of NGO’s and Non-Profits from India and around the world.
It contains a wealth of information regarding NGOs, NGO management, finalcial and legal aspects.ngo database, ngo funding agencies, ngo india, indian ngos, international ngos, ngo training institutes
, financial management related ngos, legal aspects related ngos, fcra related ngo, income tax related ngo, registration related ngo,
provident fund related ngo, grants management in ngo, hr related ngo, developement jobs in ngo, consultants in ngo, admin related ngo,
vehicle management in ngo, travel related ngo, contracts in ngo, ngo news

Mahamaya Shiksha Evam Sanskritik Samiti

Matrachaya ,27 Kanchan Nagar , BDA Road Bhopal
Bhopal, Madhya Pradesh
9977718751
Contact: Secretary ( Chief Functionary )
Mobile Number: Not Available
E-mail: mahamaya.1500@gmail.com
Website: Not Available

Activities:

1. शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार करना |

2. वाचनालय , पुस्तकालय , विद्यालय , कोचिंग , कक्षाएं और सिलाई कढ़ाई एवं बुनाई का प्रारंभ करना |

3. समाज के विकास हेतु सम्बंधित अधिवेशनों,सम्मेलनों का आयोजन करना |

4. शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त करना तथा हिंदी , अंग्रेजी ,उर्दू, माध्यमों से क्षेत्रीय भाषा एवं बोली में शिक्षा देने हेतु झूलाघर ,पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों , मदरसा एवं महाविद्यालयों का संचालन करना तथा पुस्तकालय एवं वाचनालयों का संचालन करना | औपचारिक शिक्षा केंद्र प्रौढ़ महिलाओं हेतु शिक्षा केंद्र व पत्राचार शिक्षा केंद्र , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यकों के लिए अनुसूचित जाति बालक कन्या आश्रम , आवासीय विद्यालयों एवं कोचिंग कक्षाओं का संचालन करना एवं साक्षरता का प्रचार एवं प्रसार करना |

5. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश से एवं शासन , विश्वविद्यालयों से मान्यता प्राप्त कर शिक्षक प्रशिक्षण , नर्सप्रशिक्षण ,प्रशिक्षण ,व्यवसायिक शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन करना|

6. पीड़ित प्रताड़ित , विधवा निराश्रित , विकलांग , असहाय , जरूरतमंद , परित्यक्ता , गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली , झुग्गी झोपड़ी वासी , पर्वतीय क्षेत्र की निवासी ,गंदीबस्ती निवासी ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति , पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक तथा ज़रूरत मंद महिलाओं एवं बच्चों के कल्याणार्थ शिक्षण- प्रशिक्षण देना एवं सभी के लिए सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, टाइपिंग र , बालआश्रम , अनाथालय , बाल सम्प्रेषण गृह का संचालन करना | बच्चों को पोषण आहार की व्यवस्था करना |

7. अंधे , लंगड़े , लूले, बहरे, मूकबधिर , शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमज़ोर , निराश्रित ,अनाथ के लिए शिक्षण –प्रशिक्षण केंद्र संचालित करना , पंचायत एवं समाज सेवा के अंतर्गत कार्य करना एवं नशा मुक्ति हेतु प्रचार प्रसार करना , परामर्श केंद्र खोलना एवं वृध्दाश्रम संचालित करना , केयर यूनिट व् ड्रग्स पीड़ित व्यक्तियों की चिकित्सा एवं सलाह देना व बड़ती हुई नशा प्रवृति की रोकथाम हेतु कार्य करना व समाज में प्राप्त बुराइयाँ को दूर करने के लिए कलामंदी के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना एवं उनका संचालन करना |

8. आयुर्वेदिक औषधि जड़ी बुटियों का संरक्षण करने हेतु मार्गदर्शन करना |

9. ग्राम स्वराज एवं पंचायतीराज की भावनाओं के अनुकूल ग्राम उत्थान के लिए कार्य करना एवं ग्रामीण विकास हेतु , शिक्षण प्रशिक्षण , हस्तशिल्प प्रशिक्षण व लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन करना एवं महिला जागृति शिविर का आयोजन करना एवं उनका संचालन करना |

10. पर्यावरण एवं प्रदूषण के लिए कार्य करना बड़ते हुए जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण तथा ध्वनि प्रदूषण की रोकधाम हेतु प्रचार प्रसार करना व कार्यशाला का आयोजन करना एवं इसकी रोकधाम हेतु विशेष प्रशिक्षण देना |

11. ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को प्रोत्साहन देकर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देना तथा कलाकृतियों को बढ़ावा देना |

12. स्वास्थ्य केंद्र खोलना परिवार नियोजन व परामर्श केंद्र , महिला बाल विकास केंद्र , चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन करना |

13. राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए प्रतियोगिता तथा नाटक काव्य गोष्ठियों का आयोजन करना |

14. सामाजिक बुराइयों को मिटाने का प्रयास करना तथा समाज में एकरूपता लाना |

15. कंप्यूटर ट्रेनिंग सेन्टर एवं टेक्निकल प्रशिक्षण केंद्र का संचालन करना |

16. वृद्धाश्रम केन्द्रों का संचालन करना , शिक्षा का संक्षिप्त पाठ्यक्रम व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का संचालन करना |

17. वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन करना तथा इस हेतु प्रशिक्षण देना |

18. युवाओ में बढ़ती हुई खेल प्रतिभाओ को आगे लाने के लिये क्रिकेट, बालीबाल , हांकी , टेबल टेनिस कैरमबोर्ड , शतरंज तथा विभिन्न एथैलेटिक्स एवं सभी खेलों का प्रशिक्षण देना तथा विभिन्न खेलों का आयोजन करना, शिविरों का,प्रतियोग्ताओं एवं प्रतिभावान खिलाडियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करना |

19. सामाजिक कुरीतियों (दहेज़प्रथा नशाखोरी वैश्यावृति छुआछूत इत्यादि ) के विरुद जन जागरण करना | एड्स के बढ़ते कुप्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करना व एड्स के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करना |

20. विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी से संबंधी प्रशिक्षण, प्रशिक्षण एवं सेमीनार तथा विज्ञापन मेला एवं प्रदर्शनिया का आयोजन करना |

21. वयवसायिक महाविद्यालयों का संचालन करना –बी-बी-ए,बी-एड, ( इलेक्ट्रॉनिक एवं कंप्यूटर ) आदि आधुनिक विषयों के साथ (बी-ए) गणित इलेक्ट्रोनिक एवं कंप्यूटर आदि विषयों के साथ (बी कॉम) वाणिज्य के साथ पर्यटन के विषयों को लेकर पर्यटन एवं पर्यावरण विषयों पर कॉलेजों को चलाना , एम-बी-ए , एम–बी-ई , (मास्टर ऑफ़ बिजनेस इकोनॉमिक्स) , पॉलीटेनिक कॉलेज , इंजीनियरिंग महाविद्यालय , आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अन्य आधुनिक व्यावसायिक कॉलेज चिकित्सा महाविद्यालय एवं अन्य तकनीकी शिक्षा के कोर्सो को संचालित करना | कृषि , पशु चिकित्सा , कृषि वाणिज्य कार्य अभियंत्रण महाविद्यालय सहित सभी संकाय के अभियांत्रिकीय महाविद्यालय का संचालन करना |

22. किसानो के लिए कृषि एवं उद्यानिकी का प्रसार –प्रचार संबंधी प्रशिक्षण देना एवं उनके लिए योजनाओं का संचालन करना |

23. स्व सहायता समूहों का गठन कर सभी वर्गों का प्रशिक्षण एवं विकास संबंधी योजनाओ के कार्य में सहयोग देना |

24. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित जनभागीदारी योजनाओं के अंतर्गत अनुदान प्राप्त कर विकास कार्य करना |

25. ग्राम पंचायतों के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण आयोजित करना |

26. विभिन्न विभागीय गतिविधियों के सम्बन्ध में कृषकों एवं ग्रामीण जनता को प्रशिक्षण , गोष्ठी , शिविर आयोजित करना |

« Back

Advertise with Us







Home |  About Us |  NGO Database |  Funding Agencies |  Financial/Legal |  HR & Admin |  Grants Management

Some information contained in this website has been collected from various sources including other websites on the internet. While all the information is deemed to be correct, NGOPortal.org has not verified them and does not endorse the accuracy of the information published on this website. Readers are strongly advised to verify them on their own and use the information at their own risk.

© Copyright 2024 NGO Portal. All Rights Reserved. Website Developed by Webtenet