Sikhapur,Sagar Raipur,Deegh,S.R.N.Bhadohi,U.P.-221303
Sant Ravidas Nagar, Uttar Pradesh
05414232131
Contact: Jaiprakash Bharti,Ramsurat Goutam,&Ravindra Kumar ( Chief Functionary )
Mobile Number: 09454836587
E-mail: krssjp121@gmail.com
Website: www.krssjp121.com
Activities:
Training
ग्रामीणमहिलाओ के विकास के सिलाई -कढ़ाई ,कटाई ,पेंटिंग ,ब्युटीपार्लर ,काष्टकला एवम् हस्तशिल्प के गतिविधियों को अपनाने के लिये डोर -टू -डोर जन जागरूकता हेतु प्रचार -प्रसार कर उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वावलम्बन समूहों का निर्माण कर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना !संस्था में वर्तमान समय पर 2500 हस्तशिल्पियो (महिला -पुरुषो ) को प्रशिक्षत कर उन्हें वस्त्रमंत्रालय भारतसरकार के प्राधिकारी कार्यालय ,रामकृष्ण पुरम ,नईदिल्ली से हस्तशिल्प पहचान पत्र जारी कराया गया ,उक्त हस्तशिल्पियो को स्व -रोजगार हेतु शिल्पियो के सर्विस एरिया के बैंक शाखाप्रबंधक से संपर्क कर शिल्पियो को कला का सर्वधन एवम् विकास के लिए "वस्त्रमंत्रालय भारतसरकार ,, द्वारा स्वीकृत " आर्टीजन क्रेडिटकार्ड,, जारी कराया गया !संस्था द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रमों को संस्था के ई -मेल पर प्रेषित किया गया है !