Devgram Malhupur Sarayraja Raniganj,Pratapgarh,UP
Pratapgarh, Uttar Pradesh
05342251249
Contact: Pradip Mishra ( Chief Functionary )
Mobile Number: 09453899778
E-mail: pkmishra65@gmail.co
Website: Not Available
Activities:
संस्था AL-12934,142/2001-02 सन्१९९३ से अपने हजारों वालंटियर्स के साथ शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु विद्यालय की स्थापना,महिलाओं को जागरूक करके स्वयं सहायता समूह का गठन एवं कुटीर उद्योग स्थापना हेतु जनजागरण,युवाओं को जोड़कर श्रमदान द्वारा बकुलाही नदी सफाई अभियान,सई नदी सफाई अभियान,शहीद अनिल सिंह पार्क सफाई अभियान,खरवई खेल मैदान सफाई,खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन,वृक्षारोपण,कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण,स्वच्छता,स्वास्थ्य,पेयजल,तालाब अतिक्रमण मुक्त आदि अनेक क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहा है. संस्था अपने विद्यालय आर एल मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल मल्हूपुर(कक्षा १ से कक्षा ८) में स्मार्ट क्लास ,बिजली ,स्वच्छ पेयजल ,वाहन सुविधा ,प्रशिक्षित अध्यापकगण,आदि की व्यवस्था करके दूर दराज के क्षेत्रों के निर्धन ,निर्बल ,अशिक्षित ,दलित बालक-बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना,क्षेत्र के युवा वर्ग को कौशल विकास प्रशिक्षण देना,युवा वर्ग कोअधिक से अधिक संख्या में अपने साथ जोड़कर मानधाता,सदर,शिवगढ,गौरा,मऊआइमा विकासखण्ड के सैकडों गांवों में स्वच्छता अभियान चलाना एवं केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना .रायबरेली से प्रतापगढ तक बकुलाही नदी को स्वच्छ करना.